logo

रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में कार में अचानक लगी आग, दमकल काबू पाने में लगी 

burned_car.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित फिरदौस नगर मनिटोला में एक कार में आग लगने की खबर सामने आई है। आग इतनी तेजी से फैल रही है कि आसपास के इलाके में धुंआ और तेज़ आवाज सुनाई दे रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग की लपटें काफी बढ़ चुकी हैं, जिससे घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किए गए हैं।
फिलहाल दमकल विभाग को सूचना दे दी गई है और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंच चुकी है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
   
 

Tags - Ranchi News Ranchi Hindi News Ranchi Latest News Car fire